हा आज का हमारा टॉपिक हे की हमें कोनसे कपडे पेहेंने चाहिए यदि हमारी हाइट काम हे , या हमें ऐसे कोनसे टिप्स फॉलो करने चाहिए जिसे हमें पता चले की जो हमने पेहना हुवा हे वो हमारे पर्सनलिटी के हिसाब से सही हे या नहीं, तो चलिए जानते हे की कौन कौन से बाते हमें ध्यान में रखनी है ड्रेसिग्न करते समय अगर हमारी हाइट कम हे, KHUD KE DESIGNER KESE BANE ??
जब हम महिलाओ के बारे में बात करते हे तो उनके पास बोहोत से ओप्शन्स होते हे ऑउटफिट के , जीन्स पैंट- टॉप , साडी , फॉर्मल्स , वन पीस गाउन, पंजाबी ड्रेस ऐसे अनेक ओप्शन्स महिलाओ के पास होते हे, इसमें खास तोरपर सलवार - सुट ये बोहोत ही आराम दायी होता हे,बोहोत सी महिलाये ऑफिस के लिए यही ऑउटफिट को ज्यादा पेहना पसंद करती हे,
अगर आप की हाइट काम हे और आप अपने ड्रेसिंग को लेके कॉन्फिडेंस नहीं हो की क्या पहने तो आगे कुछ पॉइंट हमने दिए हुवे हे उनको ध्यान में रखे , हमें आशा हे की आप को इस अपने ड्रेसिंग सेन्स बढ़ाने में मदत मिलेगी, और आप आप के डिज़ाइनर बन सकोगे,
१) चूड़ीदार पायजामा का चयन करते समय :-
सलवार सूट में कुर्ता जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही नीचे सही पायजामा या चूड़ीदार चुनना भी आवश्यक है। अगर आप कुर्ती के साथ सिगार पैंट, चूड़ीदार, लेगिंग्स पहनने जा रही हैं तो यह हमेशा एंकल लेंथ यानी टखने तक होनी चाहिए। कुर्ते के नीचे किसी भी तरह का बॉटम पूरी लंबाई की बजाय टखने की लंबाई का होना चाहिए, इससे आपको लंबा दिखने में मदद मिलती है।
२) कुर्ते की उचाई पे विशेष ध्यान दे :-
कुर्ते की ऊंचाई पर विशेष ध्यान दें: सलवार-सूट सिलवाते या खरीदते समय कुर्ते की ऊंचाई पर विशेष ध्यान दें। फ्लोर लेंथ, घुटने तक की लंबाई वाले कुर्ते इन दिनों काफी चलन में हैं और इसमें कोई शक नहीं कि ये बहुत खूबसूरत भी लगते हैं। लेकिन अगर आपकी लंबाई कम है तो इतना लंबा सूट चुनने की गलती न करें क्योंकि इससे आपकी हाइट और भी छोटी लगेगी। वहीं अगर आप सलवार सूट में लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा कुर्ता चुनें जो धोपरा तक ऊंचा हो या धोपरा से थोड़ा नीचे, इससे आपको लंबी दिखने में मदद मिलेगी। अगर आपकी जांघें मोटी हैं तो कभी भी छोटा कुर्ता न पहनें, इससे आप मोटी और छोटी दिखेंगी।
३)सलवार-सूट पर प्रिंट का सही चयन :-
सलवार-सूट खरीदते समय जिस तरह हम उसके रंग को देखते हैं, उसी तरह उसके प्रिंट पर भी ध्यान देना जरूरी है। सही रंग के साथ-साथ सही प्रिंट वाला सलवार सूट खरीदना भी उतना ही जरूरी है। सलवार सूट पहनने के बाद आपकी हाइट कैसी दिखती है यह उस पर प्रिंट पर निर्भर करता है। अगर आपके सलवार सूट पर बड़ा और क्षैतिज प्रिंट है, तो यह आपको छोटा दिखाएगा। इसके विपरीत, यदि आप छोटा और लंबवत प्रिंट चुनते हैं, तो यह आपको लंबा और अधिक आकर्षक दिखने में मदद करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें